मुंगेर, जुलाई 29 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी प्रखण्ड क्षेत्र में शिक्षक पड़ से चयनमुक्त हुए शिक्षक के प्रधान शिक्षक में चयन होने का मामला उजागर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत नियोजन इकाई द्वारा कुंदह पंचायत के एनपीएस प्राणपुर में एक शिक्षक बिनोद कुमार विमल का चयन किया गया था। शिक्षक विमल के चयन को अवैध बताते प्रतिद्वन्दी दावेदार महिषी निवासी अनिल कुमार चौधरी ने उच्च न्यायालय पटना में मामला दर्ज कराया था। वर्षों की सुनवाई प्रक्रिया के बाद पटना हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से विमल को चयन मुक्त करने का आदेश देते नए सिरे से चयन प्रक्रिया करने का निर्देश दिया था। प्रतिद्वंदी अनिल ने बताया कि चयन मुक्ति सम्बन्धी पत्र विभागीय सभी अधिकारियों को प्राप्त होने के बाद भी सरकार व विभाग द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में विमल को श...