सहरसा, मार्च 1 -- महिषी एक संवाददाता । शुक्रवार को एसपी हिमांशु ने महिषी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिषी थाना क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां उग्रतारा स्थान, बाबा कारु खिरहरि, सूर्य मंदिर एवं पंडित मंडन मिश्र धाम पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण करने पहुंचे एसपी को गार्ड आंफ आंनर दिया गया। उन्होंने थाना संबंधी सभी संचिकाओं का निरीक्षण करते कहा कि गुंडा एवं दागियों पर शख्त निगरानी रखें तथा कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। एसपी ने थाना में संधारित गुंडा पंजी,पासपोर्ट पंजी,आरटीआई पंजी,आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कूर्की पंजियों का अवलोकन करते इसे अद्यतन रखने को कहा। थाना में संधारित सभी तख्तियों का अवलोकन करते उन्होंने प्रतिवेदित कांडों का भी समीक्षा किया। उन्होंने लंब...