सहरसा, सितम्बर 23 -- महिषी, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र की शुरुआत पर महिषी एवं लहुआर गांव का वातावरण भक्तिमय हो उठा। रविवार को दोनों ही गांवों में सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकालकर ग्राम भ्रमण किया। महिषी में कलश स्थापना की संध्या पर वृंदावन से पधारी कथावाचिका किशोरी सिया त्रिपाठी के भागवत कथा वाचन हेतु सिद्धपीठ उग्रतारा मंदिर परिसर स्थित कूप से कन्याओं ने कलश में जल भरकर गांव की विभिन्न गलियों से कलश यात्रा निकाली। यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किए गए। वहीं तेलहर पंचायत के लहुआर गांव में भी परंपरा के अनुरूप इस वर्ष कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने कोसी नदी से कलश भरकर दुर्गा मंदिर तक कलश यात्रा निकाली और वहां कलश स्थापना की। श्री उग्रतारा माता मंदिर न्यास समिति, महिषी के तत्वावधान में ...