रांची, जनवरी 15 -- नामकुम, संवाददाता। प्रदीप वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को टाटीसिलवे मंडल की महिलौंग पंचायत में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के असहाय, विधवा, दिव्यांग और वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा प्रलेखन विभाग के प्रदेश संयोजक अमित चरण ने कहा कि वर्तमान में पड़ रही ठंड को देखते हुए फाउंडेशन द्वारा यह पहल की जा रही है, ताकि जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र महतो, मुखिया संदीप तिर्की, वार्ड सदस्या सुमित्रा मिंज, सोनिया बारला, समाजसेवी रतनू कुजूर, अमित मिश्र, गोवर्धन महतो और रंथू नायक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...