रांची, फरवरी 8 -- नामकुम, संवाददाता। महिलौंग में ओम साईं नर्सिंगहोम का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किफायती दर पर अत्यधुनिक सुविधा के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना एक अच्छी पहल है। नर्सिंगहोम संचालक डॉ सुरेश राव ने कहा कि मल्टीकेयर के रूप में नर्सिंगहोम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए डॉक्टर की फीस मात्र 200 रुपये रखी गई। पूरे इलाज के खर्च में 25 प्रतिशत की छूट भी अस्पताल में दी जाएगी। मौके पर संचालक डॉ सुरेश राव, डॉ बाजीराव, डॉ मनिराव, डॉ डी कुमारी, डॉ सोना खान, डॉ जमशेद आलम, डॉ शशि, डॉ अभिषेक कुमार, पिंटू सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजीव रंजन, राजकुमार कपूर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...