नरकटियागंज, अगस्त 21 -- बिहार में एक महिला दारोगा ने 12 हजार के लिए वर्दी को नीलाम कर दिया। नरकटियागंज में 12 हजार रुपए घुस लेते एक महिला दारोगा को पटना से आई विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह शिकारपुर थाने में पदस्थापित हैं। वही टीम ने दारोगा के एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को विजिलेंस टीम पटना ले गई है। कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दारोगा और उसके दलाल की गिरफ्तारी दारोगा के स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के समीप स्थित आवास से की गई है। घटना गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे की है। गिरफ्तार दारोगा की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। वहीं दलाल की पहचान प्रकाशनगर निवासी अर्जुन कुमार के रूप में की गई है। विजलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मलदहिया के फिरोज कौशर ने महिला दारोगा द्वारा घुस मांगने की शिकायत की थी। केस नंबर...