दरभंगा, जुलाई 23 -- दरभंगा जिले की कमतौल अनुमंडल की एसडीपीओ ज्योति कुमारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलेगी। साथ ही नियम 17(3)(4) के तहत जांच प्रक्रिया भी चलाई जायेगी। गृह विभाग ने इसको लेकर ज्ञापन जारी किया है। उन पर केवटी थाना क्षेत्र के दो मामलों कांड संख्या 150/24 और 151/24 की जांच में लापरवाही और अनियमितता बरतने के आरोप हैं। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) की रिपोर्ट के आधार पर ज्योति कुमारी को अनुशासनहीनता और मनमाने व्यवहार का दोषी माना गया है। उन पर सरकारी सेवक आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। उनसे 15 दिन के भीतर अपना लिखित पक्ष रखने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...