हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार। जिला कारागार रोशनाबाद में ड्यूटी कर रही महिला होमगार्ड के साथ अपमानजनक व्यवहार और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। एसएसपी और अनुसूचित जाति आयोग को दी गई शिकायत के बाद मामले की जांच के बाद आरोपों की पुष्टि होने पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी महिला बंदीरक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी प्रकरण की विवेचना करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...