साहिबगंज, सितम्बर 28 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में महिला होमगार्ड की तैनाती नहीं होने से मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने में अस्पताल प्रबंधन को परेशानी होती है। इस मौसम में अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक है। इनमें सर्वाधिक महिला मरीज हैं। महिला होमगार्ड नहीं रहने से महिला मरीज को कतार में खड़ा करने से लेकर ओपीडी में इलाज के लिए भेजने तक में परेशानी होती है। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में केवल चार पुरुष होमगार्ड हैं। महिला मरीजों की भीड़ होने के बावजूद एक भी महिला होमगार्ड नहीं है। ऐसे में महिला मरीज असहज महसूस करती हैं । आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि अस्पताल में कम से कम एक महिला होमगार्ड की नियुक्ति बेहद आवश्यक है। इसबीच राजमहल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उ...