प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवददाता। खेल स्टेडियम में चल रही ओपन स्टेट आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को पांच मुकाबले हुए। लखनऊ छात्रावास, उत्तर पूर्व रेलवे, बिजनौर और स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर का विजय अभियान जारी रहा। पहला मैच खेल छात्रावास लखनऊ और मऊ के बीच खेला गया। लखनऊ की मधु ने तीन, शोभा, खुशी, श्रद्धा, मान्या ने 1-1 गोल किया। जबकि मऊ की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। लखनऊ की टीम ने 7-0 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच उत्तर पूर्व रेलवे और अनवर हॉकी सोसायटी के मध्य खेला गया। रेलवे की भवानी, अलका, कोमल साहनी के 1-1 और काजल ने 2 गोल किया। अनवर हॉकी सोसाइटी कोई गोल नहीं कर सकी। तीसरा मैच बिजनौर और वाराणसी के बीच खेला गया। यह मुकाबला एकतरफा रहा। बिजनौर की विपाशा, दीपा और अंजली ने 1-1 जबकि सलोनी ने 2 गोल किए। ...