पिथौरागढ़, दिसम्बर 8 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने कोतवाली पिथौरागढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान एसआई बबीता टम्टा ने गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं, शिक्षकगण, अधिकार मित्र व महिलाओं को महिला हैल्प डेस्क, एफआरआई व चारसीट लगाने की प्रक्रिया, बाल संरक्षण इकाई, यातायात नियम, दुर्घटनाओ की जांच करने सहित अन्य जानकारियां दी। साथ ही बच्चों को आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गुमशुदगी रजिस्टर व महिला डेस्क रजिस्टर दिखाकर उनके रख रखाव के संबंध में भी जानकारी दी। यहां अधिकार मित्र सुनीता कार्की, हेमा, दीपा वर्मा सहित महिलाएं व छात्राएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...