बस्ती, फरवरी 5 -- बस्ती। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में यूपी महिला हैंडबॉल टीम में बस्ती की दो हैंडबॉल खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। नेशनल प्लेयर सताक्षी पाल और नेशनल खिलाड़ी राधना भास्कर यूपी टीम में शामिल की गई हैं। बताया कि उत्तराखंड के रूद्रपुर जिले में सात से 11 फरवरी फरवरी तक विभिन्न प्रदेश की टीमों से मैच खेला जाएगा। खिलाड़ियों ने बताया कि चार साल बाद यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। देश की बेस्ट आठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। कैंप के दौरान बस्ती से तीन खिलाड़ी शामिल हुई थीं, जिसमें दो ने सफलता पाई और एक का चयन नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...