हाथरस, जून 24 -- - कोतवाली चंदपा में महिला हेल्प डेस्क का एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन हाथरस। सोमवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना चन्दपा परिसर में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का रिबन काटकर उद्घाटन और सीसीटीएनएस कक्ष व पुस्तकालय का जीर्णोद्धार किया गया। एसपी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर 24 घण्टे सातों दिन महिला आरक्षी की ड्यूटी रहती है। जिससे क्षेत्र की महिलाएं अपनी किसी भी समस्या अथवा शिकायतों को बिना झिझक के साझा कर दर्ज करा सकती हैं। आधुनिक सीसीटीएनएस कक्ष के माध्यम से पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट, आरोप पत्र, अन्तिम पत्र आदि ऑनलाइन किये जाने वाले कार्यों में सुगमता मिलेगी। क्षेत्र के बच्चों व बच्चियों के लिए बनी पुस्तकालय का जीर्णोद्वार कराते हुए सभी प्रकार की पुस्तके उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे बच्चे व बच...