मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता पुलिस लाइन स्थित मां विंध्यवासिनी सभागार में आईजी आरपी सिंह ने शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5 की समीक्षा की। जागरुकता कार्यक्रम व कार्रवाई की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कहाकि महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय करें। साथ ही स्कूल व कालेज में गोष्ठी और कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को उनकी सुरक्षा और उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। आईजी ने कहाकि मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी थानों में मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई है। केन्द्र के प्रभारियों से वार्ता कर कर उन्हें अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए। प्रत्येक थाना क्षेत्र में महिला हेल्प डेस्क को और अधिक सक्रिय करें, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाने तथा स्कूल/कॉ...