भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं को अपनी बातें सरकार तक पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम मिल गया है। यही कारण है कि महिला संवाद कार्यक्रमों में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और अपनी बातों को खुलकर सामने रख रही हैं। जिला में संवाद कार्यक्रम के 24 वें दिन सोमवार को 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुल 5,829 सदस्यों और 863 अन्य महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया। इसके अलावा 612 पुरुष भी संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। अब तक 735 ग्राम संगठनों में आयोजित हो चुके महिला संवाद कार्यक्रम में कुल 1 लाख 70 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हो चुकी हैं। इसी तरह संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं की ओर से विभिन्न विषयों एवं विभागों से संबंधित आकांक्षाएं भी प्राप्त हो रही ...