भदोही, दिसम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत राजकीय हाईस्कूल पाली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें महिला हित में शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला प्रोबेशन विभाग की प्रियंका गुप्ता और रेशमा ने बताया कि महिला हित में संचालित योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक होना जरूरी है। बाल विवाह की रोकथाम को प्रत्येक व्यक्ति को संकल्पित होना होना होगा। जन जागरूकता से ही समाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...