अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- भीटी, संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत के तहत गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के महिला महाविद्यालय गद्दोपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने संबोधित किया। इसके पूर्व सम्मेलन में पहुंचने पर राज्यमंत्री का फूल माला से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। सम्मेलन में डॉ रजनी तिवारी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अब यहां अन्य सरकारें नहीं हैं जिनमें महिलाओं का शोषण होता था। देश व प्रदेश में जनता की चुनी गई सरकार भाजपा की है, सरकार महिलाओं के प्रति पूरी तरह सजग है, किसी के साथ किसी भी तरह का कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है। पूर्व सांसद एमएलसी हरिओम पांडे ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिला...