लखनऊ, नवम्बर 14 -- प्रदेश में महिलाओं के हित में बढ़-चढ़कर काम कर रहीं ग्राम पंचायतों के विकास पर पूरा जोर दिया जा रहा है। पंचायती राज निदेशालय में शुक्रवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी जिलों से चयनित महिला हितैषी ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सचिवों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि महिला हितैषी ग्राम पंचायतों का आर्थिक रूप से मजबूत होना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर महिला सभाओं के आयोजन पर विशेष जोर दिया जाए। स्थानीय स्तर पर महिलाओं का दृष्टिकोण भी पंचायत योजनाओं को बेहतर बनाने में शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 20 नवंबर तक महिला हितैषी ग्राम ग्राम पंचायतों का डाटा हर हाल में पोर्टल पर भरा जाए। कार्यक्रम में उप निद...