रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- दिनेशपुर। महिला हिंसा विरोधी दिवस पूर्व चेयरमैन सीमा सरकार के नेतृत्व में 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने बताया कि आज से पूरी दुनिया में अभियान की शुरुआत महिला हिंसा विरोधी दिवस के साथ हो रही है। हर वर्ष 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाता है। यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, महिला हिंसा की घटनाओं को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में शिखा ढाली, सुनीता मिस्त्री, जमुना मंडल, राधा विश्वास, हेमा चक्रवर्ती बसंती चक्रवर्ती, प्रभा राय, रश्मि, दीपाली बैरागी, पिंकी, प्रिया, करुणा मल्लिक, निराला मल्लिक, काजल राय, शिवानी, दिपा सरकार, राखी राय, प्रमीला मंडल, मीना मंडल, सीमा मंडल, कनकलता शोष्ठी ढाली, सुधा चक्रवर्ती, टेपी मल्लिक आदि सम...