मुंगेर, नवम्बर 26 -- जमालपुर,निज प्रतिनिधि। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), कारखाना शाखा जमालपुर की डेमोक्रेटिक महिला संगठन की ओर से मंगलवार को महिलाओं पर हो रहे हिंसा के विरोध में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व संगठन की अध्यक्षा मधु देवी और सचिव नूतन देवी ने सामूहिक रूप से किया। इसकी शुरूआत जमालपुर कारखाना के विभिन्न शॉपों में कार्य कर रही महिलाओं को बिल्ला लगाकर किया, वहीं मुख्य रेलवे अस्पताल जमालपुर सहित अन्य रेलवे कार्यालयों में महिला कर्मियों को बीच जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर मधु देवी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण से ही घर, समाज और राष्ट्र का तरक्की संभव है। लेकिन कुछ अत्याचारी व महिला विरोधी व्यक्ति इन बातों को नहीं समझते हैं। वहीं महिलाएं इसका सामना करने से डरती है। यही कारण है कि आज युवतियों व महिलाओं के ऊपर लगात...