जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर। इनरव्हील क्लब के सहयोग से गुरुवार को जमशेदपुर वेस्ट, इनरव्हील जमशेदपुर ईस्ट, इनरव्हील जमशेदपुर सृजन, इनरव्हील जमशेदपुर अस्मिता और इनरव्हील जमशेदपुर मेराकी ने यूएनआईटीई और यूएन विमेन की ऑरेंज द वर्ल्ड पहल के समर्थन में रैली का आयोजन किया। ग्रेजुएट कॉलेज और कला मंदिर के 200 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने रैली में भाग लिया। रैली को अलकनंदा बख्शी, निभा मिश्रा और अरुणा तनेजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भाग लेने वाली छात्राओं ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए नारे लगाए। सभी सदस्यों ने खड़े होने, आवाज़ उठाने और घरेलू और यौन हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करने की शपथ ली। आईएसओ विद्या तिवारी और पीपी रमा खन्ना ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की व्यापकता और प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा की। संकटग्रस्त बच्च...