प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 10 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ चलाए गए 16 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन तरुण चेतना की ओर से 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पट्टी में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसे प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत परिचर्चा, गोष्ठी, युवा संवाद कर महिला हिंसा के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया। कैंडल मार्च की शुरुआत कोतवाली गेट से हुई। जिसमें संगठन की महिलाएं, बालिकाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने महिला हिंसा की समाप्ति के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आने का आह्वान किया। अभियान प्रभारी हकीम अंसारी ने इसके उद्...