कोडरमा, दिसम्बर 20 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के तत्वावधान में महिला हिंसा एवं उत्पीड़न की रोकथाम के उद्देश्य से जीआरसी (ग्रिवांस रिड्रेसल सेंटर) सलाहकार समिति की त्रिमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान जीआरसी केंद्र में प्राप्त मामलों की समीक्षा की गई। बताया गया कि अब तक केंद्र में कुल 36 मामलों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें से 31 मामलों का निपटारा पारालीगल के माध्यम से आपसी समझौते द्वारा कर लिया गया है। वहीं पांच मामले अब भी लंबित हैं। इन मामलों में अधिकांश आरोपी गिरिडीह जिला के निवासी हैं तथा तीन बार नोटिस जारी करने के बावजूद आरोपियों के उपस्थित नहीं होने के कारण आगे क...