सिमडेगा, नवम्बर 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जीईएल चर्च मध्य डायोसिस महिला समिति अम्बापानी मंडली के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाङा के तहत एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला अधिकार कार्यकर्त्ता एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा के खिलाफ बोलना साहस है। उन्होंने कहा कि हिंसा को रोकना और समाप्त करना हमारा लक्ष्य है। इसलिए किसी भी तरह की हिंसा देखें तो आवाज उठाएँ। उन्होंने लैंगिक हिंसा को समाप्त करने में सभी लोगों को जागरुक होने की बात कही। कार्यक्रम में वक्ता आयरो केरकेट्टा द्वारा पलायन और महिला हिंसा पर चर्चाँ करते हुए प्रवासी मजदूरो से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि, पादरी ज्योति, पादरी मंजुषा, संध्या...