धनबाद, नवम्बर 26 -- झरिया, प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से मंगलवार को जागरूकता आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का मुख्य विषय था- हिंसा को ना कहें- नारी सम्मान, मानवता का आधार था। निर्णायक मंडल में नीरज अग्रवाल ने सभी चित्रों का मूल्यांकन किया। इसमें प्रथम जानवी विरानी, द्वितीय वैष्णवी कुमारी, तृतीय शुभ अग्रवाल रहे। तीनों विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक हितेन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में सकारात्मक सोच और सामाजिक संवेदनशीलता का विकास करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...