घाटशिला, दिसम्बर 23 -- बहरागोड़ा। बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत भवन में सोमवार को महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जेएसएलपीएस की ओर से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नयी चेतना 0.4 अभियान के तहत आयोजित था। जिसमें महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, जबरन मजदूरी और मानव तस्करी जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला समूह को शपथ दिलायी गयी कि वे हिंसा के खिलाफ सदैव आवाज उठाएंगे, मूकदर्शक नहीं बनेंगे और जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इस बदलाव की शुरुआत अपने घर से करेंगे। साथ ही लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ समाज में "चुप्पी तोड़ने" का संदेश दिया गया। मौके पर मुखिया सुपर्णा सिंह, जेंडर सीआरपी संध्या रा...