लातेहार, नवम्बर 25 -- लातेहार प्रतिनिधि । समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद और बदलाव का आह्वान करने का अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस आज है। पूर्व की तरह इसवर्ष भी 25 नवंबर को (आज) देश के विभिन्न जगहों में समारोह आयोजित कर कई संगठनों व संस्थाओं द्वारा महिला हिंसा उन्मूलन को लेकर जागरुकता रैलियां निकाली जाएंगी या अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि क्षेत्र से महिलओं के साथ दहेज उत्पीड़न,छेड़खानी , विवाहेतर संबंध आदि मामले लगातर सामने आते हैं। इधर पुलिस का दावा है कि लातेहार थाना क्षेत्र की महिलाओं फिलहाल सुरक्षित स्थिति में है, हालांकि घरेलू हिंसाओं के मामले सामने नहीं आने के कारण इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। महिला थाना प्रभारी दीपाली महली ने बताया कि महिला थाना में वर्ष 2003 में 17 मामले वर्ष 2024 में 21 ...