बक्सर, मई 29 -- कृष्णाब्रह्म। अरक गांव निवासी कपिलमुनी सिंह द्वारा अपनी पत्नी उर्मिला देवी (55 वर्ष) की धारदार हथियार से की गई हत्या के बाद देर शाम तक गांव की गलियां सूनी पड़ी थी। पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय ग्रामीण भी घटना से आहत एवं मर्माहत थे। मृतका के बेटे सरोज सिंह, गुलगुल सिंह व विशाल सिंह तथा बेटी प्रीति कुमारी व खुशबु कुमारी को मानों काठ मार गया है। मां के शव को देख काफी बिलख रहे थे। उनकी कारूणिक वेदना आस-पास जुटे लोगों को मर्माहत कर रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि कपिलमुनी सिंह भारतीय सेना में नायक के पद पर कार्यरत थे। 31 दिसंबर 2016 को वह नौकरी से रिटायर्ड हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह पॉवर ग्रिड में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। लेकिन, कुछ साल बाद वह गार्ड का काम छोड़ घर पर ही रहने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...