मधेपुरा, जून 16 -- चौसा, निज संवाददाता।चौसा- भटगामा स्टेट हाईवे 58 पर पंचायत सरकार भवन लौआलगान पूर्वी से बिंदटोली जाने वाली सड़क पर छोटी पुलिया के पास गोली मारकर महिला की हत्या करने के मामले में एक सप्ताह बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। हत्याकांड में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस घटना के कारणों का भी पता नहीं लगा सकी है। मालूम हो कि लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ के पौरा टोला निवासी बम-भोला मंडल की पत्नी पुलिता देवी (45) करीब एक सप्ताह पूर्व अपनी पुत्री प्रीत कुमारी के साथ के साथ अपने रिश्तेदार के यहां पूर्णिया जिले के ढोलबजजा गयी थी। वहां से वापस लौटने के दौरान स्टेट हाईवे 58 सेलौआलगान पूर्वी पंचायत सरकार भवन से बिंदटोली जाने वाली सड़क पर छोटी पुलिया के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मा...