बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। एसपी रामनयन सिंह ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिए कैसरगंज में महिला हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए सीओ कैसरगंज राजू खोखर को एसपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। सभी सर्किल के सीओ इधर से उधर भेजे गए है। एसपी ने कैसरगंज सीओ की कमान महसी सीओ धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को सौंपी है। सीओ लाइन, यातायात, अपराध, कार्यालय पवन कुमार महसी सीओ होंगे। सीओ सिटी पहुंप सिंह अब नानपारा सीओ की जिम्मेदारी देखेंगे। सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह मिहीपुरवा सीओ बनाए गए हैं। सीओ मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी अब पयागपुर, आईजीआरएस, कार्यालय, महिला सहायता प्रकोष्ठ, जन सुनवाई, परिवार परामर्श केन्द्र, मिशन शक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगी। नवागंतुक सीओ नारायण दत्त मिश्रा सीओ सिटी, अपराध, साइबर क्राइम संभालेंगे। पयागपुर सीओ र...