धनबाद, फरवरी 14 -- गोमो। हरिहरपुर पुलिस शुक्रवार की सुबह मृत प्रतिमा गुप्ता के पति रौनक गुप्ता को लेकर उसके घर हटियाटांड़ पहुंची। घर के बाहर झाड़ी से हथियार बरामद किया। पुलिस रौनक गुप्ता से पूछताछ कर रही है। रौनक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने खुद स्वंय को गोली मारी है। पुलिसिया पूछताछ में ये भी पता चला कि हथियार अवैध तरीके से घर में रखा था। हथियार उसके पति ने ही घर में लाकर रखा था। फिलहाल हरिहरपुर पुलिस के अनुसार पति के साथ लगातार घर में विवाद होता रहता था, जिसकी वजह से महिला ने गोली मारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...