बहराइच, नवम्बर 28 -- कैसरगंज, संवाददाता। कैसरगंज पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने हाजीपुर कुरसंडा मार्ग पर महिला हत्याकांड में फरार आरोपी वकील को धर दबोचा है। उसके पास से बिहार के मुंगेर से हेंड मेड पिस्टल, एक खोखा कारतूस व दो जीवित कारतूस बरामद हुए है। पुलिस का दावा है कि भूमि पर गोली चलाए जाने के दौरान हाथ हिलने से युवती के कनपटी पर गोली लगने से मौत हुई थी। कैसरगंज थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर बुधवार शाम घर के बाहर अलाव ताप रही राजू की पत्नी गुड़िया (30) की गोली लगने से मौत हुई थी। इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया गया था। जबकि मृतका के पति राजू के मुताबिक इसी मोहल्ले निवासी वकील ने उसकी पत्नी से रूपये मांगे थे। न दिए जाने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने यह भी कहा था कि पुलिस ने वकील सहित तीन को हिरासत में लिया था। एसएचओ...