काशीपुर, नवम्बर 9 -- खटीमा, संवाददाता। आठ दिन पहले मंडी के पीछे रेलवे पटरी किनारे झाड़ियों में एक प्लास्टिक के कट्टे में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी गई है। पकड़िया वार्ड नंबर 16 निवासी प्रेम चंद्र उपाध्याय ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी विवाहित पुत्री सुनीता उपाध्याय (25), पत्नी आनंद तोमर की हत्या कर शव परदे में लपेटकर प्लास्टिक के कट्टे में रखकर मंडी के पीछे रेलवे पटरी किनारे फेंक दिया गया था। सुनीता का शव दो नवंबर को बरामद हुआ था। पुलिस ने पहली जांच में प्रासंगिक धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच टीमें गठित कर पूछताछ और साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है। हालिया सीसीटीवी फुटेज में खटीमा शहर के रेलवे लाइन के आसपास ...