आगरा, अगस्त 14 -- चंडीगढ़ में आयोजित प्रतिष्ठित आईएसएआरजी के वार्षिक सम्मेलन में आगरा के सर्वोदय मेडिकल सेंटर की निदेशक व अग्रणी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जसनीत ढींगरा कपूर ने "वी टोन और स्ट्रेस इनकॉन्टिनेंस" विषय पर वैज्ञानिक सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने इस कम चर्चित किंतु गंभीर महिला स्वास्थ्य समस्या के प्रबंधन में नवीनतम साक्ष्य-आधारित तकनीकों, तकनीकी प्रगति और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोणों पर प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुति में वैज्ञानिक गहराई व व्यावहारिक अनुभव का संतुलन रहा, जिसकी सहकर्मियों और वरिष्ठ संकाय ने सराहना की। सत्र के बाद डॉ. कपूर ने सम्मेलन की शैक्षणिक गुणवत्ता व इंटरैक्टिव प्रारूप की प्रशंसा करते हुए इसे कॉस्मेटिक व फंक्शनल गायनेकोलॉजी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मंच बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...