लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में भगिनी निवेदिता महिला विकास प्रकोष्ठ की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जागरूकता व परामर्श सत्र का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता अपोलो अस्पताल स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, केजीएमयू की पूर्व डीन अकेडमिक प्रो. विनीता दास ने चुप्पी तोड़ो- चलो महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में बात करें विषय पर अपने विचार रखे। कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए सही खानपान, नियमित जांच और समय पर उपचार जरूरी हैं। उन्होंने महिलाओं में पाई जाने वाली प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं जैसे हीमोग्लोबिन की कमी, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, विटामिन डी की कमी आदि पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...