रांची, सितम्बर 18 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई (एमआरएसआरयू) अनगड़ा द्वारा बुधवार से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पखवाड़ा अभियान शुरू हुआ। यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक अनगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा। अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम चलाकर महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इन जांच में हाइट, वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की जांच शामिल रही। इसका उद्घाटन अनगड़ा की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा ने किया। डॉ शशिप्रभा ने महिलाओं से उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आह्वान किया। इस दौरान स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ स्वाति सिन्हा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना और उन्हें समय पर जांच तथा उपच...