मेरठ, सितम्बर 24 -- मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता वार्ता आयोजित की। विश्वविद्यालय की महिला सशक्तिकरण समिति ने 'हीयर द साइलेंस फाउंडेशन' के सहयोग से महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर वार्ता का आयोजन किया। समिति अध्यक्ष डॉ. अंशुल त्रिवेदी और सचिव डॉ. मंजू अधिकारी ने 'हीयर द साइलेंस फाउंडेशन' संस्थापक सचिव नेहा वत्स कक्कड़ को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। समिति की सदस्याओं डॉ. अरुणा बंसल, डॉ. राखी झा और डॉ. रफत खानम ने वक्ताओं का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ. सुधी कंबोज, बीईएनएस सुपर-स्पेशलिटी क्लीनिक की निदेशक ने स्तन कैंसर, पीसीओएस और पोषण जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। आहार एवं पोषण विशेषज्ञ शिवोली माथुर ने संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। नए विद्यार्थियों के लिए...