अंबेडकर नगर, जुलाई 29 -- अम्बेडकरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल ने पांच महिला स्वास्थ्य कार्यक्त्रिरयों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। अकबरपुर विकासखंड के सिझौली में कार्यरत शीला वर्मा को अहलादे, शहजादपुर से रीमा वर्मा को रायपुर अहेथा, अरियौना से साक्षी पांडेय को बहलोलपुर, रगड़गंज से आशा यादव को भीटी विकासखंड के चाचिकपुर एवं राबी बहाउद्दीनपुर में कार्यरत मीरा वर्मा को रायगंज में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि पांचों के अगस्त माह का वेतन नवीन तैनाती स्थल से आहरित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...