फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रथम नियुक्ति से गे्रड वेतन 2000 के स्थान पर 2800 रुपये दिया जायेगा। वेतन व एरियर को वजट मे ंप्राविधान किए जाने के मकसद से महानिदेशक परिवार कल्याण ने सीएमओ से ब्योरा मांगा है। कुछ महीनो से स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला को प्रथम नियुक्ति वेतन बैंड 1200-20200 ग्रेड वेतन 2000 रुपये मिल रहा था। हाईकोर्ट में योजित याचिकाओं में पारित आदेशों के क्रम में अब ग्रेड वेतन 2800 रुपये दिये जाने के लिए बजटका प्राविधान होना है। परिवार कल्याण विभाग के तहत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वेतन आदि मदों में एरियर और आहरण के लिए बजट आवंटन के मकसद से निदेशक ने सीएमओ से ब्योरा मांगा है जिसमें वेतन आहरण का लेखा शीर्षक, आच्छादित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कुल संख्या, न्यायालय से बका...