पीलीभीत, जुलाई 29 -- पूरनपुर, संवाददाता। विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर महिला स्वास्थ्य कर्मी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कर्मचारी की मुश्किलें बढने लगी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जहां उसका स्पष्टीकरण तलब किया है तो वहीं सीएमओ ने जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है। कमेटी के लोगों से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। पीएचसी पर हर रविवार को आयोजित होने वाले अरोग्य मेला की सभी चिकित्सक और कर्मचारी लाइव लोकेशन को लेकर फोटो विभागीय ग्रुप में पोस्ट करते हैं। इस रविवार को भी ऐसा किया गया था। ग्रुप में फोटो आने के बाद सीमांत गांव में स्थित अस्पताल के कर्मचारी ने एक दूसरे अस्पताल में तैनात महिला स्वाथ्य कर्मी पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इससे ग्रुप पर ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया था और विरोध शुरु हो गया था। इसको लेकर एमओआईसी ने कर्मचार...