पीलीभीत, अगस्त 5 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला स्वास्थ्य कर्मी पर विभागीय ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सीएमओ की ओर से गठित मंगलवार को पूरनपुर सीएचसी पहुंची। यहां पर टीम ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही अभद्र टिप्पणी करने वाले लैब सहायक को भी बयान के लिए बुलाया गया। टीम ने बयान दर्ज करने के बाद महिला स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी भी ली। करीब दस दिन पहले अरोग्य मेला में मौजूदगी को लेकर सीएचसी के वाट्सएप ग्रुप पर सभी ने लाइप फोटो सेयर किए थे। फोटो सेयर होने के बाद पीएचसी गभिया सहराई में तैनात लैब सहायक ने ग्रुप पर ही महिला स्वास्थ्य कर्मी पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इसपर ग्रुप के अन्य लोगों में आक्रोश बढ़ गया था। एमओआईसी ने लैब सहायक को नोटिस जारी किया था। वहीं मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ ने जांच के लिए ...