हरिद्वार, फरवरी 24 -- जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स ने पूर्व विधायक चैंपियन अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर लिखित शिकायत की है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शिकायत मिलीहै। जिला जेल में बंद चल रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें 15 फरवरी को देररात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से पूर्व विधायक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोप है कि चैंपियन पूर्व में महिला चिकित्सक से लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से उलझ चुके हैं। इसकी मौखिक शिकायत स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से अस्पताल प्रशासन से की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...