रुद्रपुर, जून 30 -- शांतिपुरी। सोमवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शांतिपुरी में कार्यरत एएनएम राधिका धामी, एएनएम हीरा मेहता और महिला हेल्थ विजिटर गंगा धामी सेवानिवृत्त हुईं। उनकी सेवानिवृति पर ग्रामीणों, पूर्व सैनिकों एवं महिला समूहों की ओर से पंचायत भवन परिसर शांतिपुरी नंबर दो में सामूहिक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें सेवानिवृत्ति पर सभी महिला कर्मियों को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस दौरान डॉ. बीडी जोशी, विनोद कोरंगा, दीपा प्रेम आर्या, चंद्रकला बिशन कोरंगा, रीता कोरंगा, भुवन चंद्र बुघानी, दिगम्बर प्रसाद जोशी, नारायणी कोरंगा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, दीपा नारायण कोरंगा, दुग्ध निदेशक इन्दर मेहता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...