फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- थाना उत्तर में नई बस्ती निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह सरकारी ट्रामा सेंटर में काम करती है। रोजाना ही वह अपने घर से ट्रामा सेंटर के लिए जाती है। पांच अगस्त को वह अपनी ड्यूटी कर रही थी तभी कमलेश पत्नी कुलदीश निवासी चंद्रवार गेट ने आकर उसको गाली गलौज की। मारपीट की और उसके कपड़ों को खींच दिया। उसके चोटें आई हैं। महिला के साथ आए उसके भाई बंटी, जीतू ने भी गाली गलौज की और मारपीट की। आरोपियों द्वारा पहले ही उसके साथ मारपीट के लिए पीछा किया जा रहा था। जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...