बागेश्वर, नवम्बर 11 -- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित ब्लॉक सभागार में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, कार्यक्रम संयोजक दीपा आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गड़िया तथा मुख्य वक्ता बसंती देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। शोभा ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबन, स्थानीय उद्यमिता, सरकारी योजनाओं और सामाजिक नेतृत्व से जोड़ना रहा। वक्ताओं ने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, कौशल विकास, स्वरोजगार और स्थानीय उत्पादों के संवर्धन को आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बताया। मुख्य वक्ता बसंती देव ने कहा कि पर्वतीय महिलाओं की मेहनत, त्याग और सामुदायिक नेतृत्व क्षमता उल्लेखनीय है। उन्हें आर्थिक व सामाजिक अवसरों से जोड़न...