चाईबासा, सितम्बर 16 -- मझगांव, संवाददाता। महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबी बनाने को लेकर झारखंड सरकार स्वयं सहायता समूह को सभी प्रकार की मदद कर रही है। उक्त बातें मझगांव प्रखंड के बेनीसागर में जेएसएलपीएस के तीन क्लस्टर खड़पोस, घोड़ाबांधा और नयागांव पंचायत के महिला दीदीयों के घोड़ाबांधा आजीविका महिला संकुल संगठन के वार्षिक आमसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कही। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के मदद से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठन कर उनके बीच सरकार से मिलने वाली सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज और परिवार का विकास तभी हो सकता है, जब तक महिला आर्थिक रूप से सशक्त रहे। महिला स्वयं सहायता समूह को जन वितरण प्रणाली का दुकान, दीदी बाड़ी योजना, दाल भात केंद्र आदि संचालन की जिम्मेदारी दी ...