नई दिल्ली, अगस्त 6 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के आवास विकास तीन में यूनियन बैंक से निकल रही महिला का एक युवक एटीएम छीनकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर पब्लिक ने युवक को दौड़कार पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर थाने आ गई। युवक के पास से 53 डेबिट कार्ड, आईफोन और बाइक मिली है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पकड़ा गया लुटेरा साइबर ठग निकला। उसका साथी लखनऊ से साइबर ठगी में जेल जा चुका है जबकि वह भी जेल की हवा खा चुका है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बताने से बच रही है। आवास विकास तीन में अर्मापुर गेट के सामने बने यूनियन बैंक के एटीएम बूथ से मंगलवार दोपहर एक महिला निकल रही थी। उनके बाहर आते ही पहले से घात लगाए युवक ने महिला से एटीएम कार्ड छीन लिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती, युवक पास खड़...