देहरादून, अप्रैल 25 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। महिला से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और धमकी देने के तीन आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। शुरुआती जांच के बाद दर्ज केस में पुलिस जल्द आरोपियों से पूछताछ करेगी। प्रियंका कंडवाल निवासी रेसकोर्स ने राजपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि पारिश अग्रवाल ने उनसे धोखाधड़ी से 89 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में बातचीत और समाधान के लिए 19 अप्रैल को पारिश अग्रवाल ने उन्हें अपने अधिवक्ता नितिन गुप्ता के कार्यालय कैनाल रोड पर बुलाया था। प्रियंका कंडवाल अपने पति के साथ वहां पहुंचीं। वहां पारिश अग्रवाल, उसकी बहन संचित अग्रवाल और भाई मिहिर अग्रवाल पहले से मौजूद थे। तहरीर के मुताबिक बातचीत के दौरान पारिश अग्रवाल ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि उसके पिता की ऊंची पहुंच है और उनके खिलाफ कोई क...