गिरडीह, जुलाई 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी डुगडुगिया के समीप शुक्रवार दोपहर बाइक में सवार दो उचक्के बाइक पर पति के साथ बैठी महिला से 84 हजार रुपए का बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित रोशनाटुंडा निवासी प्रकाश पंडित ने थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि प्रकाश पंडित बैंक ऑफ इंडिया की ईसरी बाजार शाखा से अपने खाते से 49 हजार रुपये और उसकी पत्नी ने अपने खाते से 35 हजार रुपए निकाला। कुल 84 हजार रुपये को एक थैली में रख कर पति-पत्नी बाइक से घर लौटने लगे। रुपये से भरा बैग प्रकाश पंडित की पत्नी हाथ में रख बाइक के पीछे बैठी हुई थी। इसी दौरान डगुडुगिया के समीप जीटी रोड के सर्विस लाइन पर बाइक से आये दो उचक्के महिला के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन कर डुमरी की ओर फरार हो गए। प्रकाश पंडित ने पीछ...