हाथरस, जून 18 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव बढांनू में 5 दिन पूर्व दो बाइक सवार जेवर साफ करने के बहाने लगभग 5 लाख रुपए कीमत के आभूषण लेकर भाग जाने में सफल रहे। लगातार तलाश किये जाने के बाद भी बाद भी उनका मंगलवार तक सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार गांव बढांनू स्थित टीकम सिंह के घर पर जेवर साफ करने वाले बाइक सवार युवकों ने आवाज लगाई। जिसको सुनकर उनकी पत्नी आशा देवी बाहर निकल आई और उन्होंने अपने स्वर्ण आभूषण साफ करने की बात कही। युवक आधा घंटे बाद आने की बात कह कर चले गये और उसके बाद पुनः पहुंच गए। जिसको लेकर आशा देवी चार अंगूठी एक मंगलसूत्र एक जंजीर लगभग पांच लाख रुपए कीमत के स्वर्ण आभूषण साफ करने के लिए लेकर आ गई। जेवर साफ करने के दौरान जैसे ही कुछ लेने के लिए आशा देवी मकान के अंदर गई बाइक सवार युवक मौका लगते ही आभूष...